नगर में पेयजल संकट और सफाई व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का धरना, नगर परिषद का घेराव

बंडा। नगर में पेयजल संकट, सफाई व्यवस्था और सड़कों की दुर्दशा को लेकर कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद कार्यालय का घेराव करते हुए नारेबाजी की और मटके फोड़कर विरोध जताया।

 

पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि नगर में आठ-आठ और नौ-नौ दिन के अंतराल पर पानी की आपूर्ति की जा रही है, जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति पहले कभी नहीं रही, लेकिन अब नगरवासी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।

 

सफाई व्यवस्था चरमराई, मच्छरों से बीमारियों का खतरा

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि नगर के सभी वार्डों में नाली सफाई नियमित रूप से नहीं की जा रही है, जिससे गंदगी और जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है।

 

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *