सागर। तीनबत्ती स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर उत्सव समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें श्रीकांत छोटू सिलाकारी को समिति का अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष सिलाकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर परिसर में दिनभर विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रमों के उपरांत चकराघाट से भव्य चल समारोह निकाला जाएगा, जो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचेगा। इस चल समारोह में डीजे, डमरू दल, चलित आर्केस्ट्रा, भजन मंडली, भव्य रथ और हनुमान जी की पालकी शामिल रहेंगी। श्रद्धालु बड़े हर्षोल्लास से इस आयोजन में भाग लेंगे।
समिति ने नगरवासियों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाएं।