सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई का सात दिवसीय पूर्णकालिक आवासीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया।
शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत सिरोंजा में 02 से 08 मार्च तक किया जा रहा है। शिविर के दौरान स्वयंसेविकाएं समाज सेवा के कार्यों में भाग लेंगी और समुदाय की सेवा की भावना को बढ़ावा देंगी।
शिविर के उद्घाटन समारोह में स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के डायरेक्टर श्री आदित्य प्रखर तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज की सेवा करने का बहुत ही उत्तम माध्यम है। उन्होंने राष्ट्रीय निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की गुणवत्ता को बताया और कहा कि इसका मुख्य वाक्य है नॉट मी बट यू अर्थात विद्यार्थियों में समुदाय की सेवा की भावना को विकसित किया जाना चाहिए।