सागर। जिले के बांदरी थाना अंतर्गत रजवांस चौकी प्रभारी पर फरियादियों से कार्यवाही के बदले पैसे मांगने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस संबंध में तिगरा निवासी मोरपाल यादव और ग्रेंट निवासी सावित्री बाई ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की मांग की है।
फरियादियों ने आरोप लगाया कि वे अलग-अलग घटनाओं की शिकायत दर्ज कराने चौकी पहुंचे थे, लेकिन चौकी प्रभारी मनोज पटेल ने कार्यवाही करने के बदले उनसे पैसे मांगे। मोरपाल यादव से 5000 रुपये और सावित्री बाई से 4500 रुपये की मांग की गई, जिसके बाद ही प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बावजूद, आरोप है कि आगे की कार्यवाही के लिए और पैसों की मांग की गई।
शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सागर ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
फरियादियों के बयान
मोरपाल यादव (फरियादी): “हम न्याय की उम्मीद में पुलिस के पास गए थे, लेकिन हमसे ही पैसे मांगे गए। बिना पैसे दिए एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई।”
सावित्री बाई (फरियादी): “चौकी प्रभारी ने हमसे पहले पैसे लिए और फिर केस दर्ज किया। अब आगे की कार्यवाही के लिए और पैसों की मांग कर रहे हैं।”
अब देखना होगा कि पुलिस विभाग इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाता है और दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर क्या कार्रवाई होती है।