पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया मामले का खुलासा..
दमोह आज मंगलवार दोपहर 3 से 4 बजे के बीच दमोह देहात थाना क्षेत्र की सागर नाका चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम सरखड़ी में स्कूल के पास अवैध देशी कट्टो को बेचने की योजना बना रहे 3 आरोपियों के पास से 12 के 4 देशी कट्टे एवं 3 जिंदा कारतूष बरामद किए है।
घटना के संबद्ध में आज मंगलवार शाम 4 बजे पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा सीएसपी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार, सागर नाका चौकी प्रभारी नीतीश जैन एवं उनकी टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम सरखड़ी शासकीय स्कूल की बाउंड्री बॉल में लेकर बेचने की फिराक में बैठे सरखड़ी निवेश आरोपी राघवेंद्र उर्फ रघु जैन उम्र 28 वर्ष, देवरान निवासी आरोपी लखना आदिवासी उम्र 48 वर्ष, मुहली हाल बांसा तारखेडा निवासी आरोपी संदीप आदिवासी उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध आर्म एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।