सिंगरौली में शासकीय हॉस्टल में रहने वाली नाबालिग छात्रा से 6 माह पहले दुष्कर्म. अब हुआ मामले का खुलासा
सिंगरौली जिले में शर्मसार करने वाली घटना हुई. जिले के गोड़बहरा गांव के सरकारी छात्रावास में रहकर 8वीं की पढ़ाई कर रही छात्रा ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज कर केस दर्ज कर लिया है. केस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया गया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
6 माह पहले ऑटो चालक ने किया दुष्कर्म
पुलिस के अनुसार सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के गोड़बहरा गांव के सरकारी छात्रावास में की ये छात्रा है. वह यहीं रहकर 8वीं क्लास की पढ़ाई कर रही है. छात्रा की उम्र 15 साल है. छात्रा की शुक्रवार को पेटदर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया. इससे हड़कंप मच गया. डॉक्टर व पुलिस ने जब जानकारी हासिल की तो पता चला कि उसके साथ 6 माह पहले दुष्कर्म किया गया था. लेकिन लोकलाज के कारण छात्रा ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी.
आरोपी ऑटोचालक की तलाश में पुलिस
छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है. नाबालिग छात्रा ने बताया “6 माह पूर्व वह जब ऑटो रिक्शा से घर जा रही थी तो ऑटो चालक ने दुष्कर्म किया था.” घटना के बाद शर्म और लज्जा के कारण पीड़िता ने चुप्पी साध ली और किसी को भी यह बात नहीं बताई. शुक्रवार को उसके पेट में अचानक दर्द होने लगा, जिसे लेकर परिजन सरई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां उसने बच्चे को जन्म दिया. इस मामले में देवसर के एसडीओपी राहुल कुमार सैयाम ने बताया “अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेगी.”