सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। 18 माह की मासूम बच्ची की जलने से दर्दनाक मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया।
मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची को तीन दिन पहले निमोनिया की शिकायत पर BMC में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसे बर्नर के पास रख दिया गया, जिससे उसका हाथ और पैर जल गया। गंभीर रूप से झुलसने के कारण मासूम की मौत हो गई।
परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही से उनकी बच्ची की जान गई है। इसके अलावा, परिजनों ने सिक्योरिटी गार्ड पर मारपीट के भी आरोप लगाए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही गोपालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
वाइट – पीड़ित परिजन
इस दर्दनाक हादसे के बाद अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। परिजनों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच में जुट गई है।