टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक नाबालिग छात्रा के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो युवकों ने छात्रा को कान्हा पैलेस होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठे।
पीड़िता ने अपने परिजनों को आप-बीती बताई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पीड़िता का बयान दर्ज कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामार कार्रवाई शुरू कर दी है।