कटनी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां कटनी-मुड़वारा जंक्शन मार्ग में एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। इस हादसे में तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को खाली कराने का काम शुरू कर दिया गया है।
हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से कैसे उतरे। मौके पर लगभग 300 रेल कर्मचारी ट्रेन यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए जुटे हुए हैं।
अधिकारियों के अनुसार, कटनी जंक्शन से दमोह और सागर जाने वाली यात्री ट्रेनें अभी प्रभावित हैं। ट्रैक पूरी तरह से साफ होने में लगभग ढाई से तीन घंटे लग सकते हैं।