नई दिल्ली। (संवाददाता) संसद के बजट सत्र के दौरान सोमवार को सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने शून्यकाल में अपने क्षेत्र की महत्वपूर्ण समस्या को उठाते हुए सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नवकरणीय ऊर्जा और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के प्रयास सराहनीय हैं, लेकिन सागर लोकसभा क्षेत्र में सौर ऊर्जा के अधिक विस्तार की आवश्यकता है।
डॉ. वानखेड़े ने कहा कि सागर लोकसभा क्षेत्र में 600 से अधिक ग्राम पंचायतें और 3300 से अधिक गांव हैं। यहां किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं हो पाती, जिससे उन्हें परेशानी होती है। यदि क्षेत्र के प्रत्येक गांव में सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किए जाएं, तो किसानों को न केवल सस्ती बिजली मिलेगी, बल्कि पर्यावरण को भी लाभ होगा।
उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि सागर लोकसभा क्षेत्र में सौर ऊर्जा परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाए, ताकि किसानों को निर्बाध और किफायती बिजली मिल सके।