सागर में भीषण गर्मी को देखते हुए महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की मंशानुसार पशुओं के लिए पेयजल की विशेष व्यवस्था कराई गई है। रविवार को संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी पीने की व्यवस्था सुनिश्चित की।
10 स्थानों पर पानी की व्यवस्था
संकल्प फाउंडेशन द्वारा शुरू हुई जनसेवी पहल के अंतर्गत नगर के 10 प्रमुख स्थानों पर पशुओं के लिए पानी के पात्र रखवाए गए हैं। इन स्थानों में सिंधी कैंप, राहतगढ़ बस स्टैंड, रामबाग मंदिर, मोतीनगर तिराहा, विजय टॉकीज, फन्नुसा कुआं, सिविल लाइन साईं मंदिर, बस स्टैंड, मनोरमा कॉलोनी एवं झंडा चौक शामिल हैं।
मानवीय जिम्मेदारी और करुणा का प्रतीक
रिशांक तिवारी ने बताया कि यह कार्य न सिर्फ मानवीय जिम्मेदारी है, बल्कि जीवों के प्रति करुणा और दायित्वबोध का प्रतीक भी है। महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने आम नागरिकों से भी आग्रह किया है कि वे अपने आसपास के क्षेत्र में पशुओं को पानी उपलब्ध कराएं और इस अभियान में सहभागी बनें।
गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति
इस अवसर पर टिंकू साहू, प्रज्ज्वल भारद्वाज, शुभम नामदेव, निष्कर्ष दुबे, नीरज करोसिया, जग्गू अग्रवाल, अभिषेक साहू, अन्नू जाटव, रत्नेश जाटव, अंकित बोहरे, शुभम पहलवान और मोनू लड़िया सहित गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति रही.¹