ब्रेकिंग न्यूज | छतरपुर
छतरपुर जिले के हनुखेड़ा के जंगल में पुलिस और कुख्यात बदमाश लख्खू राजपूत के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस टीम जब उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो आरोपी ने तीन राउंड फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी पांच राउंड फायर किए, जिसमें एक गोली लख्खू राजपूत के पैर में लगी।
सूत्रों के अनुसार, लख्खू राजपूत पर हत्या और हत्या के प्रयास सहित कुल 21 मामले दर्ज हैं। वह 15 दिन पहले ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। दो दिन पहले ही उसने एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी।
फिलहाल, घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।