मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मर्चेंट नेवी में अफसर सौरभ कुमार राजपूत की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने हत्या कर दी। इस काम में उसका साथ बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला उर्फ मोहित ने दिया।
पुलिस के अनुसार, मुस्कान ने अपने पति के सीने में चाकू घोंप दिया और फिर साहिल ने शव के 4 टुकड़े कर दिए। शव को छिपाने के लिए उन्होंने एक प्लास्टिक के ड्रम में शव के टुकड़े भर दिए और फिर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया।
पुलिस ने बताया कि मुस्कान और साहिल ने परिवार और पड़ोसियों को गुमराह करने के लिए मुस्कान को शिमला-मनाली भेज दिया था। वहां से मुस्कान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो-फोटो अपलोड किए, जिससे लोग यही समझते रहे कि वह लोग घूम रहे हैं।
इस हत्या का खुलासा तब हुआ जब सौरभ के भाई राहुल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है।