सागर: सागर जिले के बांदरी के पास तीन दिन पहले मिली पॉलीथिन में लिपटी युवक की लाश के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में पूर्व विधायक के बेटे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि 16 मार्च को मेहर नदी के पास एक युवक की पॉलीथिन में लिपटी लाश मिली थी। मृतक की पहचान शनिचरी निवासी देवा वाल्मीकि के रूप में हुई, जिसके सिर के पीछे गोली मारी गई थी। जांच में पता चला कि मृतक आपराधिक प्रवृत्ति का था और उस पर 15 आपराधिक मामले दर्ज थे।
हत्या की वजह और वारदात का तरीका
पुलिस जांच में सामने आया कि देवा का विवाद जतिन मौर्य से चल रहा था, जो कि खुरई से वर्ष 1985 में कांग्रेस की विधायक रहीं स्व. मालती मौर्य का बेटा है। जतिन का एक पेट्रोल पंप भी है और उसका भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया कि 15 मार्च की रात को जतिन की कार शनिचरी से बांदरी की ओर जाते हुए देखी गई। इसके आधार पर जब पुलिस ने जतिन से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
जतिन ने बताया कि देवा उसे बार-बार परेशान कर रहा था, जिससे तंग आकर उसने अपने दो साथियों, राजा और इक्को, के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। 15 मार्च की रात डफरिन अस्पताल के खंडहर पर बुलाकर पहले उसे शराब पिलाई और फिर पीछे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को पॉलीथिन में लपेटा और क्रेटा कार में रखकर नदी के पास फेंक दिया।
पुलिस ने जतिन मौर्य, राजा और इक्को को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।