इंदौर में होली के दिन ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक इंस्पेक्टर संजय पाठक को होली के चलते बेटमा थाना क्षेत्र में तैनात किया गया था।
एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि इंस्पेक्टर पाठक को अचानक सीने में दर्द हुआ और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। एडिशनल एसपी ने बताया कि मृतक इंस्पेक्टर के परिजन को हादसे की जानकारी दे दी गई है। मृतक इंस्पेक्टर इंदौर जिले के विभिन्न थानों में सेवाएं दे चुके थे।