आंध्र प्रदेश: तिरुपति मंदिर के विष्णु निवास के पास भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना उस काउंटर के पास हुई जहां वैकुंठ एकादशी सर्वदर्शन टोकन जारी किए जाते हैं। इस घटना में दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। उन घायलों को इलाज के लिए तिरुपति रुया अस्पताल ले जाया जा रहा है।
भगदड़ में मारे गए लोगों में सेलम के मल्लिगा (50) के साथ 5 लोग शामिल हैं। उनके रिश्तेदारों ने अस्पताल में प्रदर्शन किया है।
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) प्रमुख ने बताया कि यह भगदड़ उस समय मची, जब वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए सैकड़ों लोग टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे। देश भर से सैकड़ों श्रद्धालु 10 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए यहां आए हैं।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना में घायलों को दिए जा रहे इलाज के बारे में अधिकारियों से फोन पर बात की। सीएम ने उच्च अधिकारियों को घटना स्थल पर जाकर राहत उपाय करने का आदेश दिया है ताकि घायलों को बेहतर उपचार मिल सके।