इंदौर: इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। बीएड छात्र प्रदीप रावत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव गुरुनानक कॉलोनी के मकान में फंदे से लटका हुआ मिला। प्रदीप रावत धार के बांक टांडा का रहने वाला था और इंदौर में जॉब के साथ बीएड की पढ़ाई कर रहा था।
परिजनों ने बताया कि प्रदीप का अफेयर ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ एक महिला आरक्षक खुशबू से था और दोनों के बीच शादी की बात भी चल रही थी। प्रदीप ने मरने से पहले 5 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने अपने और खुशबू के बीच के रिश्ते और उसके टूटने की वजहों के बारे में लिखा।
सुसाइड नोट में प्रदीप ने लिखा कि वह खुशबू से 2017 से प्यार करता था, लेकिन बाद में उसे पता चला कि खुशबू किसी और से भी बात कर रही है। इसके बाद प्रदीप और खुशबू के बीच रिश्ते टूट गए। प्रदीप के पिता राजू ने बताया कि सोमवार को वह आलीराजपुर में खुशबू के घर गए थे, यहां दोनों की शादी को लेकर बात पक्की हो गई थी, लेकिन उसी दिन से प्रदीप और खुशबू के बीच फोन पर झगड़ा चल रहा था।