भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के स्पा सेंटर मामले में एक और कार्रवाई की गई है। पुलिस कमिश्नर ने एक आरक्षक को निलंबित किया है। कांस्टेबल पर बागसेवनिया स्थित ग्रीन वैली स्पा को संरक्षण देने का आरोप है। इस मामले में अब तक तीन पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिर चुकी हैं। अन्य पुलिसकर्मियों की जांच जारी है।
दरअसल, बीते शनिवार राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच की टीम ने स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी। पुलिस ने 10 स्पा सेंटर पर छापा मारा था। जिसमें से 4 स्पा सेंटर पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। इस दौरान 68 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया था।
वहीं इस मामले में पुलिस की संलिप्तता पर भी सवाल उठे थे। पुलिसकर्मियों के नाम सामने आने के बाद पुलिस आयुक्त ने संबंधित डीसीपी को जांच के निर्देश दिए थे। जांच के बाद महिला थाना की कांस्टेबल और क्राइम ब्रांच के आरक्षक को निलंबित किया गया था। दोनों स्पा सेंटर के सांठगांठ में शामिल थे। पुलिस कमिश्नर ने अब लाइन में पदस्थ आरक्षक नरेंद्र गुर्जर को सस्पेंड किया है। कांस्टेबल नरेंद्र पर बागसेवनिया स्थित ग्रीन वैली स्पा को संरक्षण देने का आरोप में कार्रवाई की गई है। वहीं अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका पर जांच लगातार जारी है।
Bhopal: स्पा सेंटर में चल रहे Sex Racket मामले में एक और आरक्षक निलंबित अब तक तीन पर गिरी गाज


