टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है। मंगलवार को एक युवक ने अपनी प्रेमिका को मिलने बुलाया और शादी की बात को लेकर हुए विवाद के बाद उस पर कट्टे से फायरिंग कर दी। गोली सीधे युवती के सीने में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती का इलाज अस्पताल में जारी है, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी मनोहर मंडलोई ने कहा कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था, लेकिन कुछ दिन से उनकी बातचीत बंद थी। इसी को लेकर आरोपी ने युवती को मिलने बुलाया था, जहां शादी की बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपी ने गोली मार दी।¹