सागर में गोविंद गोपाल की जोड़ी का दबदबा बरक़रार, भूपेंद्र सिंह की ख्वाहिश रह गई अधूरी!!

सागर: बीजेपी ने जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। रविवार को 2, सोमवार को 18 और मंगलवार को 12 नामों का ऐलान किया गया है। अब तक ऐलान हुए जिलाध्यक्षों के 32 नामों में सबसे ज्यादा चर्चा सागर जिले को लेकर हो रही है।

 

सागर जिले में पहली बार दो जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। श्याम तिवारी को शहरी जिलाध्यक्ष और रानी कुशवाहा को ग्रामीण जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्याम तिवारी कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की पसंद हैं, जबकि रानी कुशवाहा पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के खेमे से आती हैं।

 

जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में भार्गव-राजपूत का दबदबा एक बार फिर बरकरार दिखा। वहीं, भूपेंद्र सिंह एक बार फिर दरकिनार हो गए। भूपेंद्र सिंह पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह को शहर अध्यक्ष बनवाना चाहते थे, लेकिन उनकी इस डिमांड को दरकिनार कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *