Spa सेंटर संचालक और मकान मालिक पर केस दर्ज!

खंडवा: खंडवा में सोमवार की रात एक स्पा सेंटर पर मारपीट की घटना हो गई। इंदौर निवासी एक युवती की शिकायत पर पुलिस ने 11 युवकों के खिलाफ बलवा एक्ट में मामला दर्ज कर लिया। 7 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए। इसी केस की जांच में पुलिस को शक हुआ कि मसाज की आड़ में सेक्स रैकेट चलता है। इसके बाद दूसरे सेंटरों पर दबिश दी। जहां इंदौर, दिल्ली के अलावा कोरियाई युवतियां मिली। पुलिस के पास पूर्व से इनका रिकॉर्ड नहीं था। शहर के आनंद नगर में संचालित होने वाले इस स्पा सेंटर को लेकर पुलिस को भी जानकारी नहीं थी। पुलिस ने मकान मालिक राधेश्याम राठौर और स्पा सेंटर के संचालक मयूर सेन के खिलाफ भी केस दर्ज किया। वहीं स्पा सेंटर पर करने वाली इंदौर की युवतियां भी भाग गई। जबकि उन्हीं में से एक युवती की शिकायत पर पुलिस ने 11 लोगों पर बलवा एक्ट में केस दर्ज किया है। तीन युवतियों में एक कैंसर पीड़ित बताई गई थी। स्पा सेंटर के संचालक और आरोपी मयूर सेन के शहर में किंग स्पा नाम से शहर में दो जगह स्पा सेंटर है। आनंद नगर में जहां विवाद हुआ है, वो सेंटर सूनसान इलाके में था। जिस मकान में संचालित हो रहा था वहां कैमरे लगे है लेकिन वो बंद पड़े है। पुलिस ने विवाद से जुड़े सीसीटीवी फुटेज मांगे तो इस बात का खुलासा हुआ। आरोपी मयूर सेन का दूसरा स्पा सेंटर पड़ावा क्षेत्र में हैं।
पुलिस ने स्पा सेंटर के विवाद और अनैतिक गतिविधि की शंका में अन्य सेंटरों पर दबिश देकर सर्चिंग की। दो सेंटर मानसिंगका मिल के नये और पुराने शॉपिंग मॉल में संचालित होना पाए गए। जहां नेपाल और कोरिया की रहने वाली युवतियां मिली। पुलिस कार्रवाई को लेकर स्पा वाले पहले से ही सतर्क हो गए थे। इसलिए पुलिस को सर्चिंग के दौरान ग्राहक नहीं मिले। ना ही आपत्तिजनक सामग्री मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *