सागर के सरकारी बस स्टैंड परिसर में शनिवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव महिला सुविधा गृह के पीछे नाली में पड़ा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है और उसके बस का हेल्पर होने का अंदेशा जताया जा रहा है। शव करीब 1 दिन पुराना बताया जा रहा है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है।
“हमें सुबह सूचना मिली थी कि बस स्टैंड परिसर में एक शव पड़ा है। हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।”
मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस मृतक की पहचान के लिए जिले के सभी थानों में जानकारी भेज रही है।
फिलहाल, पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या किसी हादसे का मामला। पुलिस इस घटना से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।