शाजापुर जिले के मक्सी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवानों ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शनिवार-रविवार की रात को बैरक में डीजे पर डांस किया। यह घटना तब हुई जब बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं और कलेक्टर ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगा रखा है।
आरपीएफ बैरक के प्रांगण में जवानों ने देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाकर डांस किया। इस दौरान बैरक में पार्टी का आयोजन भी किया गया। प्रशासन ने परीक्षाओं को देखते हुए वैवाहिक समारोहों में भी रात 10 बजे तक ही सीमित आवाज में डीजे बजाने की अनुमति दी है, लेकिन सुरक्षा बल के जवानों ने इन नियमों की अनदेखी करते हुए न केवल तेज आवाज में संगीत बजाया, बल्कि अश्लील गानों पर डांस भी किया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुरक्षा बल से जुड़ा मामला होने के कारण रेलवे कॉलोनी और आसपास के निवासियों ने कोई विरोध नहीं किया। यह घटना नियमों की अवहेलना और सुरक्षा बल के जवानों की मनमानी को दर्शाती है।
अब देखना होगा कि रेलवे के उच्च अधिकारी इस पर कोई एक्शन लेते हैं या नहीं। क्या मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा या जवानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।