भारत की प्रतिष्ठित विज्ञान और अनुसंधान प्रवेश परीक्षा IISER Aptitude Test (IAT) 2025 में सागर (म.प्र.) के होनहार युवा उत्कर्ष सेन ने ऑल इंडिया रैंक 28 हासिल कर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। उत्कर्ष को लोग “मध्यप्रदेश का रोबोटिक्स स्टार” के नाम से जानते हैं। इस परीक्षा में पूरे देश से करीब 4.5 से 5 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
आर्ट्स स्ट्रीम से विज्ञान की परीक्षा तक का सफर
सबसे खास बात यह है कि उत्कर्ष आर्ट्स स्ट्रीम से आते हैं, लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान और उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें इस विज्ञान आधारित परीक्षा में विशेष अनुमति के तहत शामिल किया गया। उन्होंने देशभर को चौंकाते हुए कुल 240 में से 225 अंक अर्जित किए।
स्व-अध्यायी से लेकर AI लीडर बनने की प्रेरणादायक कहानी
वर्तमान में उत्कर्ष बेंगलुरु स्थित देश की अग्रणी AI कंपनी में चीफ प्रोग्रामिंग ऑफिसर (CPO) और लैंग्वेज साइंटिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के, सिर्फ अपने ऑफिस और सागर स्थित घर से पूरी तरह सेल्फ-स्टडी कर इस कठिन परीक्षा की तैयारी की।
उत्कर्ष पहले ही भारत के सबसे युवा AI उद्यमियों में से एक के रूप में जाने जाते हैं। वे रोबोटिक्स नवाचार के क्षेत्र में हीरो, और कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
अब IIT मद्रास में मास्टर्स ट्रेनिंग, फिर CIO की बड़ी जिम्मेदारी
IAT 2025 में टॉप रैंक हासिल करने के बाद अब उत्कर्ष को IIT मद्रास में 3.5 साल की मास्टर्स ट्रेनिंग इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए चयनित किया गया है। इस विशेष प्रशिक्षण के बाद उन्हें देश की अग्रणी IT कंपनी में चीफ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर (CIO) के पद पर नियुक्त किया जाएगा।