भोपाल : राजधानी भोपाल में 14 साल की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्ची के प्रेग्नेंट होने पर उसके साथ ज्यादती का खुलासा हुआ। आरोपी पड़ोस में रहने वाला शादीशुदा युवक है। मामला सामने आते ही पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
यह पूरा मामला चूनाभट्टी थाना क्षेत्र का है। पीड़िता सातवीं कक्षा की छात्रा है। बताया जा रहा है कि बीते साल 24 अक्टूबर को बच्ची घर में अकेली थी। तभी पड़ोस में रहने वाला पंकज घर में घुस गया। उसने बच्ची को डरा धमकाकर उसके साथ ज्यादती की।
शनिवार देर रात उसके पेट में अचानक दर्द उठा तो परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां उसके 3 महीने के प्रेग्नेंट होने का खुलासा हुआ। यह सुनते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मां ने बच्ची से पूछा तब उसने अपने साथ हुई दरिंदगी की कहानी बताई।
थाना प्रभारी बीके संधू ने बताया कि मां बंगलों में सफाई करती है और पिता मजदूरी करते हैं। प्राइवेट अस्पताल में सफाई का काम करने वाले पंकज ने घर में घुसकर डरा धमकाकर ज्यादती की थी। किसी को बताने पर हत्या की धमकी देकर फरार हो गया। 25 वर्षीय आरोपी शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है।