रायसेन।
वन विभाग रायसेन में उप वन मंडल अधिकारी के पद पर पदस्थ डॉ. रूही हक को मंगलवार को उनके स्टाफ द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गई। डॉ. हक का स्थानांतरण अब वन विहार, भोपाल में सहायक संचालक के पद पर किया गया है।
विदाई समारोह के दौरान स्टाफ के सदस्यों ने उनके कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि डॉ. हक के मार्गदर्शन में वन्यजीव संरक्षण और वन अपराधों की रोकथाम के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए। उनके नेतृत्व में विभाग ने न केवल प्रभावी निगरानी की, बल्कि जन-जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को भी वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर डॉ. रूही हक ने अपने उद्बोधन में कहा कि, “वन्यजीव संरक्षण मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगी। वन्यजीवों पर होने वाले हमलों को रोकना तथा उनके प्राकृतिक आवास की सुरक्षा सुनिश्चित करना ही मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा।”
समारोह के अंत में सभी स्टाफ सदस्यों ने उन्हें नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।