लखनऊ: लखनऊ के चिनहट में स्थित सैफरन होटल में एक दवा व्यापारी निलेश भंडारी का शव बाथरूम में बिना कपड़ों के पाया गया। निलेश ने होटल में अपनी महिला मित्र को पत्नी बताकर कमरा बुक कराया था। सोमवार दोपहर शव मिलने के बाद महिला मित्र होटल से भाग गई।
पुलिस ने होटल स्टाफ की सूचना के बाद परिवार को जानकारी दी और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कमरे से एक आधार कार्ड बरामद किया, जिसमें महिला का नाम डिंपल लिखा था, लेकिन बाद में पता चला कि यह आधार कार्ड निलेश की पत्नी डिंपल का था।
फिलहाल, पुलिस महिला मित्र की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है।