सागर:
एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती को घर में डिजिटल अरेस्ट कर ठगों ने 14 लाख रुपये ठग लिए। यह घटना मकरोनिया थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में हुई। ठगों ने युवती को एक फोन कॉल के माध्यम से धोखा दिया, जिसमें उन्होंने खुद को दूरसंचार कंपनी का प्रतिनिधि बताया और कहा कि उसका मोबाइल सिम आधार नंबर से लिंक नहीं है।
इसके बाद, ठगों ने युवती को वीडियो कॉल पर बात की और उसे बताया कि उसके नंबर पर दिल्ली में एफआईआर दर्ज है। उन्होंने युवती को डिजिटल अरेस्ट बताया और उसे 24 घंटे वीडियो सर्विलांस पर रहने को कहा। ठगों ने युवती से पांच लाख रुपये और बाद में 9 लाख 50 हजार 23 रुपये भी ठग लिए।
युवती ने जब अपने पिता को इस बारे में बताया, तो उन्होंने मकरोनिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपित पर आइटी एक्ट सहित ठगी व अन्य धाराओं के तहत मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना डिजिटल अरेस्ट स्कैम का एक उदाहरण है, जिसमें ठग लोगों को धोखा देकर उनके पैसे ठग लेते हैं¹।


