मध्य प्रदेश सरकार ने एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को देखते हुए एसेंशियल सर्विसेज मेंटेनेंस एक्ट (एस्मा) लागू कर दिया है। इसके तहत अगले तीन महीनों के लिए शिक्षकों की हड़ताल और छुट्टी पर रोक लगा दी गई है¹।
इस आदेश के अनुसार, विभाग के अधिकारी-कर्मचारी न तो किसी विरोध प्रदर्शन में शामिल हो सकेंगे और न ही अवकाश मिलेगा। हालांकि, विशेष परिस्थितियों में अवकाश की छूट रहेगी।
एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इन परीक्षाओं को व्यवधानरहित और पारदर्शी तरीके से संचालित करने के लिए यह आदेश लागू किया गया है।
मध्य प्रदेश में एस्मा की अवधि 15 फरवरी से 15 मई तक रहेगी। इस दौरान शिक्षकों के अवकाश के साथ ही सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने पर भी रोक रहेगी।