इंस्टाग्राम लव स्टोरी: सोशल मीडिया की दीवानगी में महिला दो बच्चों संग प्रेमी के साथ फरार, पति परेशान

सागर: सोशल मीडिया की चमक-धमक में लोग इस कदर खोते जा रहे हैं कि अब परिवार भी बिखरने लगे हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले से सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम की लव स्टोरी में एक महिला दो बच्चों को लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। परेशान पति अब दर-दर भटक रहा है और पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

पत्नी बोली- बहन के घर जा रही हूं, फिर नहीं लौटी

मामला बांदरी थाना क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति किराना दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। उसने बताया कि 13 फरवरी की सुबह उसकी पत्नी जरूवाखेड़ा से अपने जीजा के घर बरोदिया कलां जाने की बात कहकर निकली थी। वहां पहुंचने के बाद उसने अमझरा जाने की बात कही और फिर गायब हो गई।

रात 10 बजे पति को फोन आया, जिसमें महिला ने बताया कि वह बीना रेलवे स्टेशन पर है। पति मोटरसाइकिल से स्टेशन पहुंचा, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद से पत्नी का मोबाइल भी बंद आ रहा है।

इंस्टाग्राम चैटिंग से परवान चढ़ा प्रेम, युवक ने दिए झूठे सपने

पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी इंस्टाग्राम चलाती थी, जहां उसकी एक युवक से बातचीत शुरू हुई। जब उसने पत्नी को रंगे हाथों पकड़ा, तो उसने बताया कि वह भाई से बात कर रही है। धीरे-धीरे यह बातचीत रातभर चलने लगी और पत्नी पति को धमकाने लगी कि अगर टोका-टाकी की तो घर छोड़कर भाग जाएगी।

युवक ने दी धमकी, डीएसपी बनकर किया कॉल

पति ने बताया कि जिस युवक से पत्नी की बात हो रही थी, उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, युवक ने खुद को ग्वालियर का डीएसपी बताकर कहा कि अगर पत्नी से मारपीट की तो जेल भेज देंगे। इससे वह डर गया और ज्यादा कुछ कह नहीं पाया।

इंस्टाग्राम पर दिए पैसे कमाने के लालच में महिला हुई गुम

पति का कहना है कि युवक ने उसकी पत्नी को इंस्टाग्राम से लाखों रुपए कमाने का लालच दिया। इस प्रलोभन में आकर वह दो बच्चों के साथ घर छोड़कर चली गई।

पुलिस जांच में जुटी, साइबर सेल की मदद ली जा रही

बरोदिया पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र झरिया ने बताया कि गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला की लोकेशन ट्रेस करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर वह युवक कौन है और महिला इस वक्त कहां है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *