देवरी कलां। गौरझामर थाना क्षेत्र के शाला मोहल्ला में शनिवार सुबह 11 बजे फर्नीचर का काम करने वाले दो भाइयों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित देवेंद्र अहिरवार और उनके भाई सीताराम अहिरवार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया।
पीड़ित देवेंद्र अहिरवार के अनुसार, वह और उनके भाई सीताराम नयापुरा की घटिया के पास पहुंचे थे, तभी अभिषेक अहिरवार, रमन अहिरवार, अच्छे लाल अहिरवार और हल्ले अहिरवार ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने गाली-गलौच की और अभिषेक अहिरवार ने शराब पीने के लिए ₹1000 की मांग की। जब उन्होंने रुपये देने से इनकार कर दिया, तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और डंडों से हमला कर दिया।
देवेंद्र ने बताया कि अभिषेक ने डंडे से सिर पर वार किया, जिससे उनके सिर से खून बहने लगा और वे जमीन पर गिर गए। इसी दौरान रमन अहिरवार ने उनकी पीठ पर डंडे से मारा। जब उनके भाई सीताराम ने बचाने की कोशिश की, तो अच्छे लाल और हल्ले अहिरवार ने उन्हें लात-घूंसों से मारा, जबकि अभिषेक और रमन ने डंडों से हमला किया।
घटना के दौरान उनकी चीख-पुकार सुनकर राहुल अहिरवार और कैलाश अहिरवार मौके पर पहुंचे और उन्होंने बीच-बचाव किया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
सीताराम अहिरवार ने बताया कि उनका परिवार लगातार इन आरोपियों की हरकतों का शिकार हो रहा है। उनकी भतीजी जब स्कूल जाती है, तो आरोपी उसे परेशान करते हैं। विरोध करने पर मारपीट की जाती है।
घटना की सूचना मिलते ही गौरझामर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अभिषेक अहिरवार, रमन अहिरवार, अच्छे लाल अहिरवार और हल्ले अहिरवार के खिलाफ धारा 126, 296, 115(2), 119(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि क्षेत्र में महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है या किसी बड़ी घटना का इंतजार करती है!