93 गांवों को मिलेगा शुद्ध पेयजल, प्रहलादपुर में बन रहा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

बंडा: भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “हर घर जल” के तहत जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रहलादपुर (बंडा) में अजमेर की श्री कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) का निर्माण किया जा रहा है। यह परियोजना 93 गांवों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए तैयार की जा रही है, जिसकी अनुमानित लागत 125 करोड़ 27 लाख रुपये है। निर्माण कार्य को मई 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

 

पत्रकार टीम ने लिया जायजा, गुणवत्ता मानकों का हो रहा पालन

 

श्री कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किए जा रहे इस निर्माण कार्य का पत्रकार टीम ने जमीनी स्तर पर निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता जांच के लिए साइट पर प्रयोगशाला स्थापित की गई है, जहां सभी मानकों का पालन करते हुए निर्माण किया जा रहा है।

 

फिल्टर यूनिट का कार्य जारी, पाइपलाइन बिछाने का काम अंतिम चरण में

 

परियोजना के अंतर्गत वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) और फिल्टर यूनिट का निर्माण तेजी से प्रगति पर है। इसके अलावा, पाइपलाइन बिछाने का कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है।

 

“देशभर में 84 प्रोजेक्ट पूरे कर चुके, अब बंडा में काम जारी” – कांट्रैक्टर देवाशीष राय

निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे श्री कंस्ट्रक्शन कंपनी के कांट्रैक्टर देवाशीष राय ने बताया कि,

“हमारी कंपनी ने देशभर में 84 प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक पूरे किए हैं। अब बंडा विधानसभा के ग्राम प्रहलादपुर में जल जीवन मिशन के तहत यह परियोजना पूरी की जा रही है। निर्माण कार्य पूर्ण होते ही 93 गांवों में घर-घर नल से शुद्ध पेयजल आपूर्ति शुरू हो जाएगी।”

10 वर्षों तक कंपनी करेगी संचालन और रखरखाव

इस पेयजल परियोजना के तहत ओ एंड एम (O&M) यानी ऑपरेशन और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी भी अगले 10 वर्षों तक श्री कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपी गई है। इस अवधि के दौरान कंपनी ही जल आपूर्ति और रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी संभालेगी।

नदी से लिया जाएगा पानी, WTP में होगा शुद्धिकरण

इस वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में नदी से लाया गया पानी फिल्टर और प्यूरिफाई कर ग्रामीण इलाकों में सप्लाई किया जाएगा, जिससे 93 गांवों के हजारों लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *