बंडा। (दिनेश सोनी) बंडा अनुविभाग के दलपतपुर चौकी अंतर्गत ग्राम लिधौरा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान छोटू पिता लोकमन गोंड (28 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक ने फोर लाइन के पास बने तालाब के पास बरगद के पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
क्या है पूरा मामला?
परिजनों का आरोप है कि निर्माणाधीन फोर लाइन परियोजना के चलते कंपनी द्वारा किसानों को उचित रास्ता नहीं दिया जा रहा था। जब छोटू ने रास्ते की मांग की तो कंपनी ने इसे खारिज कर दिया। इसको लेकर विवाद हुआ और कंपनी ने पुलिस को बुला लिया।
परिजनों का कहना है कि कंपनी वालों और पुलिस ने युवक के साथ मारपीट की, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली।
जांच जारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बंडा अस्पताल भेजा गया। परिजनों के आरोपों को देखते हुए पैनल पोस्टमार्टम कराया गया है।
बंडा एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
युवक के पिता लोकमन गोंड का कहना है कि छोटू के साथ मारपीट की गई और रास्ता नहीं देने के कारण वह आहत था, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया।
प्रशासन की भूमिका पर उठ रहे सवाल
इस घटना के बाद प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर किसानों की समस्याओं को पहले ही सुना जाता तो शायद यह दुखद घटना टल सकती थी। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।