सागर। शहर में डायरेक्ट सेलिंग और नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर युवक-युवतियों को ठगने का खेल जारी है। ताजा मामला गोपालगंज थाना क्षेत्र का है, जहां एक 18 वर्षीय युवती ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
युवती के अनुसार, शिव सागर हॉस्पिटल के पास संचालित वकोना बिजनेस मार्केटिंग कंपनी में कार्यरत मृदुल तिवारी ने उसे नौकरी दिलाने के नाम पर 15 हजार रुपये की ठगी की। इसमें से 2,500 रुपये ट्रेनिंग फीस के तौर पर और बाकी 11,500 रुपये नौकरी लगवाने के नाम पर लिए गए। यह पूरी राशि कंपनी में ही कार्यरत मोहिनी लोधी के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की गई थी।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब उसने नौकरी की मांग की, तो कंपनी के सदस्यों ने उससे कहा कि उसे पहले 5 और लोगों को इस बिजनेस से जोड़ना होगा और उनसे 42 हजार रुपये जमा करवाने होंगे। जब युवती ने ऐसा करने से इनकार किया, तो उससे कहा गया कि बिना 42 हजार रुपये जमा किए नौकरी नहीं मिलेगी।
युवती ने ठगी का अहसास होने पर गोपालगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई और अपने पैसे वापस दिलाने की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।