सागर: जय महाकाल हिंदू संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 01 फरवरी 2025 को सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर, चंपाबाग, लक्ष्मीपुरा में संपन्न हुई। बैठक में आगामी महाशिवरात्रि पर निकाली जाने वाली शाही बारात को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
भगवान हनुमान जी को सौंपा गया आजीवन अध्यक्ष पद
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष शुभम शुक्ला ने सर्व सहमति से भगवान श्री सिद्धेश्वर हनुमान जी को आजीवन जय महाकाल हिंदू संगठन का अध्यक्ष घोषित किया। उन्होंने कहा कि हनुमान जी की कृपा से संगठन लगातार धर्म और समाज की सेवा करता रहेगा।
महाशिवरात्रि की तैयारियों पर हुई चर्चा
बैठक में संगठन के सभी सदस्यों ने भाग लिया और शाही बारात की रूपरेखा, व्यवस्था और कार्यक्रमों को लेकर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श किया। शिवरात्रि महोत्सव को भव्य रूप से मनाने के लिए संगठन के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से तैयारियों में जुट गए हैं।