सागर: जबलपुर में चार युवकों की निर्मम हत्या के विरोध में सागर में ब्राह्मण समाज के लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। खेल परिसर ग्राउंड से शुरू हुई यह रैली कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन देने से इनकार कर दिया और चक्का जाम कर दिया, जिससे सड़क पर यातायात बाधित हो गया। हालांकि, एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम खत्म किया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने इस जघन्य हत्या की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।