इंदौर: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी मानसी मुराडिया ने अपने ही कमरे में आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी उस समय लगी जब उसके एक परिचित ने उसे फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। परिचित ने घर पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर देखा तो मानसी ने आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक परिजनों के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। मानसी की नियुक्ति 3 साल पहले इंदौर में ट्रैफिक पुलिस के पद पर हुई थी। वह महू नाका ट्रैफिक थाने में पदस्थ थी।
मानसी को पेट संबंधित बीमारी थी जिसका इलाज चल रहा था। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।