Sagar: अपने ही मकान को खाली कराने दर-दर भटक रहे बुजुर्ग दंपत्ति

सागर। कोतवाली थाना क्षेत्र के सरवैया स्टूडियो के पास रहने वाले 78 वर्षीय गीता नरेला और उनके 82 वर्षीय पति मनोहर लाल नरेला अपने ही मकान का एक हिस्सा खाली कराने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। दरअसल, बुजुर्ग दंपत्ति ने कुछ वर्षों पहले अपने मकान के नीचे की दुकान किराए पर दी थी, लेकिन अब किराएदार दुकान खाली करने को तैयार नहीं है।

 

पीड़ित दंपत्ति का कहना है कि उन्होंने यह दुकान प्रदीप कुमार समैया को किराए पर दी थी, जहां उसने “घूंघट साड़ी” के नाम से अपना व्यवसाय शुरू कर लिया। अब बुजुर्ग दंपत्ति वृद्धावस्था के चलते सीढ़ियां चढ़ने-उतरने में असमर्थ हैं और अपने घर के निचले हिस्से में रहना चाहते हैं। जब उन्होंने किराएदार प्रदीप समैया से दुकान खाली करने को कहा तो वह उनके साथ बहस करने लगा।

 

इतना ही नहीं, शिकायत में बताया गया कि प्रदीप का पुत्र दीपेश समैया न केवल गाली-गलौज करता है, बल्कि जान से मारने की धमकी भी देता है। बुजुर्ग दंपत्ति ने आरोप लगाया कि दुकान खाली करने के बदले किराएदार 30 लाख रुपए की मांग कर रहा है।

 

इस मामले को लेकर गीता नरेला और मनोहर लाल नरेला ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित दंपत्ति का कहना है कि न्याय न मिलने पर वे प्रशासन के उच्च अधिकारियों से भी गुहार लगाएंगे। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *