बीना के भानगढ़ थाना क्षेत्र के गिरोल गांव में एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने गिरोल गांव में चक्काजाम कर दिया।
पुलिस के अनुसार, बाइक सवार हरप्रसाद अहिरवार अपने साथी देवेंद्र अहिरवार के साथ अपने गांव गिरोल से अपने खेत जा रहे थे, तभी पीछे से बाइक सवार संजय पटेल और सौरभ पटेल ने टक्कर मार दी। जिसमें हरप्रसाद अहिरवार की मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों ने गिरोल गांव की मुख्य सड़क पर चक्काजाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि एक्सीडेंट के जरिए से इनकी हत्या की गई है। चक्काजाम की सूचना लगते ही भानगढ़ थाना प्रभारी सतेंद्र भदोरिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि पूरे मामले की वैधानिक कार्रवाई कर जांच की जाएगी। करीब एक घंटे तक चक्काजाम लगा रहा, इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई।