दमोह में पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़, ASI घायल
दमोह शहर के देहात थाना क्षेत्र के राजनगर में आज गुरुवार सुबह 8 बजे एक बड़ी घटना सामने आई। जबलपुर नाका चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार पर आरोपी कासिम खान ने गोली से हमला किया, जिसमें ASI घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास अवैध हथियार बरामद करने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपी ने फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आरोपी कासिम खान को पैर में गोली लगी। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से आरोपी को सागर रिफर कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि ऐसे आरोपियों की धरपकड़ कर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप के हालत बने हुए हैं।