ग्वालियर के सिरोल स्थित कास्मो आनंदा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक 12 साल की बच्ची ने 4 साल के मासूम देवराज वंशकार की हत्या कर दी और उसके शव को गड्ढे में दफना दिया।
पुलिस के अनुसार, देवराज 18 मार्च को गायब हो गया था। उसकी शिकायत मिलने पर पुलिस उसे ढूंढने में जुटी थी। 39 घंटे बाद आरोपी 12 साल की बच्ची की निशानदेही पर देवराज का शव बरामद हुआ।
शव कास्मो आनंदा की तार फेंसिंग के पास ही भवन निर्माण के लिए खोदे गए पिलर के गड्ढे में मिला। इसमें बच्चे को सिर के बल उल्टा गाढ़ के ऊपर से पत्थर व मिट्टी से भर दिया गया था।
पुलिस ने बताया कि 12 साल की बच्ची से पूछताछ की जा रही है। वह लगातार अलग-अलग कहानियां सुनाकर पुलिस को गुमराह कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
देवराज की मां राजकुमारी ने बताया कि 12 साल की बच्ची ने उनके बेटे को बेर खिलाने के बहाने ले गई थी। सीसीटीवी फुटेज में भी वह बच्चे के साथ जाती हुई दिखी।