इंदौर में रंग पंचमी की गेर धूमधाम से मनाई गई। नगर निगम की टीम ने गेर के निकलते ही तुरंत सफाई कार्य शुरू कर दिए। तीन बजे से निगम की टीमें सफाई करने में जुट गईं। पहले गेर के रास्तों से कपड़ों, पैकेटों, गुब्बारों, पिचकारियों आदि सामान को उठाया जा रहा है। इसके बाद अगले चरण में इसे झाड़ू से पूरी तरह साफ किया जाएगा। इसमें कई किलो गुलाल निकलेगा। पूरी सड़कें गुलाल और पानी से सराबोर हैं। अंत में फिर इन सभी सड़कों को निगम के टैंकरों के द्वारा पानी से धोया जाएगा।
इस अवसर पर मंत्री विजयवर्गीय और मंत्री तुलसी सिलावट ने गेर में भाग लिया। इस बार फाग यात्रा में विशेष रूप से झांकियां भी शामिल की गईं। इन झांकियों में ब्रज की प्रसिद्ध लट्ठमार होली, रासरंग और श्रीकृष्ण की झांकी प्रमुख आकर्षण के रूप में उभरकर सामने आईं। इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए इंदौर के लोग छतों पर बैठने के लिए पहले से ही बुकिंग करवा चुके थे।
गेर में लाखों लोग मौजूद थे, लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल नहीं हो पाए। टोरी कॉर्नर पर हुए हादसे के कारण उन्होंने गेर में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। गेर में शामिल होने वाले तीन लोग बेहोश होकर सड़क पर गिर गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया।