सागर: श्री रामनवमी पालकी यात्रा के लिए उत्सव समिति के युवा मंडल की बैठक रविवार को आयोजित की गई। इस बैठक में उत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. उमेश सराफ ने कहा कि 6 अप्रैल को श्री रामनवमी महोत्सव महाप्रभु श्री रामचन्द्रजी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उत्सव समिति हिंदू जागरण मंच पालकी यात्रा के साथ शोभायात्रा निकालती आ रही है और इस वर्ष भी यह आयोजन और भव्य दिव्य तरीके से किया जाएगा।
पंडित अनिल दुबे ने कहा कि युवा हर एक आयोजन की सफलता के सूत्रधार हैं और इस वर्ष 15वें वर्ष में श्री रामनवमी पालकी यात्रा ऐतिहासिक होगी।
अमित केसरवानी ने कहा कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारी तय करें और युवा मंडल के प्रभव सोनी ने कहा कि युवा मंडल उत्साहित है और आगे आकर कार्य करने को तैयार है।
इस अवसर पर यशोबर्धन चौबे, विजय सोनी, नमन गौतम, देवा सोनी, सूर्यभान कुर्मी, जय दुबे, वेद शुक्ला, सुरेन्द्र सोनी, विजय सोनी, संतोष ठाकुर, मनोज बड़ोनिया, आकाश जैन आदि उपस्थित थे।