कुबेरेश्वर धाम में रोज होगा एक कन्या का नि:शुल्क विवाह

सिहोर। कुबेरेश्वर धाम में चल रहे रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बीते छह दिनों में करीब 30 लाख लोग धाम पहुंच चुके हैं। यहां शिवपुराण कथा के साथ एक करोड़ रुद्राक्ष अभिमंत्रित किए गए हैं।

 

विठलेश सेवा समिति के अनुसार, प्रतिदिन करीब 10 लाख श्रद्धालु शिवपुराण कथा सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच, समिति ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। अब कुबेरेश्वर धाम में हर दिन एक कन्या का नि:शुल्क विवाह कराया जाएगा।

 

पं. प्रदीप मिश्रा ने इस पहल की घोषणा करते हुए कहा,

“यह धाम सिर्फ भक्ति और साधना का केंद्र नहीं, बल्कि समाज सेवा का भी माध्यम बनेगा। हर दिन एक कन्या का विवाह कराकर हम कन्यादान की पवित्र परंपरा को निभाएंगे।”

इस घोषणा के बाद भक्तों में उत्साह और श्रद्धा की लहर दौड़ गई है। कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *