सागर:
*सागर सहित समूचे देश के लिए गर्व का पल, वेक्सी रोबोटिक वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत से उत्कर्ष का नाम*
सागर: सागर सहित समूचे बुंदेलखंड के लिए गर्व का पल, वेक्सू रोबोटिक वर्ल्ड चैंपियनशिप में सागर का छात्र लेगा भाग, दरअसल संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित होने वाली यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है,जो रोबोटिक वा इंजिनियरिंग पर जोर देती है , सागर के रहने वाले उत्कर्ष सेन जो की वर्तमान में बेंगलोर की एक निजी कंपनी में प्रोग्रामिंग अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं , उत्कर्ष साल के अंत में होने वाली वेक्सु चैंपेनशिप में रोबोटिक पद्धति से भारतीय किसानों को खेती के फ़ायदे बताएंगे तथा संयुक राज्य अमेरिका में इस प्रोजेक्ट को दुनिया के सामने लाएंगे, उत्कर्ष ने अपनी पढ़ाई सागर के आर्मी पब्लिक स्कूल से की हैं