सागर: नरयावली विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भापेल में चर्च निर्माण पर रोक लगाने की मांग को लेकर विधायक प्रदीप लारिया ने सागर कलेक्टर को पत्र लिखा है। यह मांग क्षेत्रीय नागरिकों ने की है, जिनका कहना है कि चर्च का निर्माण बिना अनुमति के किया जा रहा है और इसके लिए अवैध उत्खनन कार्य भी किया जा रहा है।
क्षेत्रीय नागरिकों का मानना है कि चर्च के निर्माण से भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटित होने की संभावना है, इसलिए उन्होंने चर्च पर रोक लगाने की मांग की है। विधायक लारिया ने इस मामले में सागर कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।