सागर में वसंत पंचमी के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। श्री बाबा भूतेश्वर नाथ भगवान की भव्य पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
श्री बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर से शुरू हुई यह भव्य पालकी यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकली। बड़ा बाजार, तीन बत्ती, कटरा सहित विभिन्न इलाकों में श्रद्धालुओं ने यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
बाइट (अमित सोनी बिट्टू)
श्रद्धालु
“बाबा भूतेश्वर नाथ की यह पालकी यात्रा हर साल बड़े धूमधाम से निकाली जाती है। पूरा शहर भक्ति में डूब जाता है और हजारों लोग इसमें शामिल होते हैं।”
पालकी यात्रा में डमरु दल, बैंड-बाजे और अखाड़ा दल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। युवा श्रद्धालु नृत्य करते नजर आए, वहीं पूरे मार्ग में “हर हर महादेव” के जयकारों की गूंज सुनाई दी।
विशेष रूप से सजी-धजी पालकी में भगवान भोलेनाथ को विराजमान किया गया था, जिसे श्रद्धालु कहार अपने कंधों पर उठा कर आगे बढ़ रहे थे। यात्रा के दौरान जगह-जगह आरती की गई और श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया
सागर में वसंत पंचमी पर निकली इस भव्य पालकी यात्रा ने पूरे शहर को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। भक्तों की आस्था और उल्लास ने इस आयोजन को
और भी खास बना दिया।