सागर। सागर महापौर संगीता तिवारी ने 1 फरवरी को बस दुर्घटना में मृत हुए बबलू यादव के घर पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान महापौर ने शहरवासियों के सहयोग से जुटाई गई 1 लाख 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि पीड़ित परिवार को सौंपी।
महापौर संगीता तिवारी ने कहा कि यह दुख की घड़ी है, और नगर निगम प्रशासन एवं शहरवासी शोकाकुल परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, समाजसेवी रिशांक तिवारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित
रहे।