भोपाल:
मध्यप्रदेश में सरकारी महकमे में महिला कर्मचारियों के साथ उत्पीड़न और छेड़छाड़ का एक और मामला सामने आया है। यह मामला बैतूल जिले का है, जहां आईएफएस अफसर मोहन लाल मीना के खिलाफ पुलिस ने उत्पीड़न और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है।
महिला फॉरेस्ट गार्डों ने शिकायत की है कि जब मोहन लाल मीना बैतूल में सीसीएफ थे, तब उन्होंने कार्यस्थल पर उत्पीड़न किया और फोन पर घर बुलाने के लिए दबाव बनाया। इसके अलावा, उन्होंने फील्ड में अकेले साथ चलने के लिए भी दबाव बनाया।
इस मामले में प्रमुख सचिव वन ने दो अलग-अलग टीम बनाकर आरोपों की जांच कराई थी। जांच दलों ने पुलिस की सहायता से आरोपों के आधार पर सीडीआर की कॉपी निकाली और उसके साथ 24 पेज का जांच प्रतिवेदन 2021 में ही वन बल प्रमुख को सौंप दिया था।
इसके बाद, मोहन लाल मीणा को बैतूल से निलंबित कर भोपाल भेज दिया गया था। अब, लगातार हुई शिकायतों के बाद बैतूल के गंज थाने में आईएफएस मोहन लाल मीणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।