सागर। शहर में एक फर्जी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट का खुलासा हुआ है, जहां शिक्षा की आड़ में अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। जानकारी के अनुसार, यह इंस्टीट्यूट बिना मान्यता के पैरामेडिकल कोर्स की पढ़ाई करवा रहा था।
मामले की जानकारी बाल संरक्षण आयोग को मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया। बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, श्रम विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी।
जांच के दौरान टीम को इंस्टीट्यूट से कई आपत्तिजनक सामग्री मिली। यहां से फर्जी दस्तावेज, नोट गिनने की मशीन, खाली शराब की बोतलें, गद्दे और तकिए भी बरामद किए गए हैं।
फिलहाल मामले की जांच जारी है और प्रशासन यह पता लगाने में जुटा है कि इस फर्जी इंस्टीट्यूट से कितने लोगों को गुमराह किया गया है और कितने छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ हुआ है।